अब जनरल टिकट भी बुक होंगे एसएमएस से
अब लोकल, पैसेंजर ट्रेन और मेल-एक्सप्रेस की जनरल क्लास के मुसाफिर भी मोबाइल से एसएमएस भेजकर टिकट बुक करा सकेंगे। इस समय जनरल क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को टिकट खरीदने के लिए काउंटर पर जाना ही पड़ता है। इस तरह हर रोज दो करोड़ 30 लाख लोग टिकट काउंटरों पर लाइन लगाने के लिए मजबूर हैं। रेलवे जल्द ही एसएमएस के जरिए एडवांस में जनरल टिकट बुक करने की सुविधा शुरू करेगी। इसके लिए तीन डिजिट का नया नंबर शुरू किया जाएगा।
रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (क्रिस) ने यूटीएस (अनारक्षित टिकट सिस्टम) के सॉफ्टवेयर में जरूरी परिवर्तन कर दिया है। इसके साथ ही सामान्य मोबाइल से एसएमएस भेजकर टिकट बुकिंग करने संबंधी तकनीक को विकसित कर लिया है। रिजर्वेशन फार्म की तरह ही यात्री की मोबाइल के बॉक्स में जाकर अपना नाम, यात्रियों की संख्या, कहां से कहां तक (स्टेशनों के नाम) श्रेणी, आदि की जानकारी भरकर रेलवे को एसएमएस करना होगा। इसके जवाब में रेलवे की और से आने वाले एसएमएस पर ओके। करना होगा। ओके करने पर यात्री के ई-पर्स से किराया कट जाएगा और रेलवे से आने वाला दूसरा एसएमएस उसका टिकट माना जाएगा। इससे पहले, एसएमएस के जरिये रिजर्व टिकट बुक कराने की सुविधा दी गई है।
SOURCE - BHASKER
BADI ACCHI KHABAR BATAI .....
ReplyDelete