आल इण्डिया लोको रंनिंग स्टाफ असोसिएसन के केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक नयी दिल्ली में दिनांक ८ अगस्त २ ० १ ३ को बुलाई गयी है । इस बावत अधिसूचना सभी पदाधिकारियों को जारी कर दी गयी है । यह सभा सुबह साढ़े नौ बजे सुबह शुरू होकर , रात आठ बजे ख़त्म होगी । इस अंतराल में एक घंटे की लंच ब्रेक होगी ।
इस बैठक में फायर मैगजीन के संपादको और सलाहकारों को भी विशेष तौर पर बुलाया गया है । जिससे इसके सर्कुलेसन और विकास पर चर्चा हो सके ।कामरेड हरचरण सिंह को विशेस रूप से निमंत्रित किया गया है , जो ऐलरसा के इतिहास को लिख रहे है ।
इस सभा में विशेष चर्चा के विषय -
१. रेलवे संघटनो के लिए हुए मतदान और हमारे योगदान और हमारे संगठन पर पड़ने वाले असर । २ .राष्ट्रिय औधोगिक ट्रिब्यूनल और अब तक की सफलता ।
३ .संगठनिक सदस्यता और केन्द्रीय कोटा ।
४ .बिसवा अखिल भारतीय बिजियम -जो २ ० १ ४ में होने है ।
५ .संगठनिक अवस्था और हमारे दायित्व ।
६ .आल इण्डिया गार्ड काउन्सिल के साथ बनी जॉइंट कमिटी और उसके कार्य की मूल्यांकन ।
( जैसा पत्र प्राप्त हुआ है
No comments:
Post a Comment