Saturday, June 29, 2013

आल इण्डिया लोको रंनिंग स्टाफ असोसिएसन के केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक नयी दिल्ली में


आल इण्डिया लोको रंनिंग स्टाफ असोसिएसन के केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक नयी दिल्ली में दिनांक  ८ अगस्त २ ० १ ३ को बुलाई गयी है । इस बावत अधिसूचना सभी पदाधिकारियों को जारी कर दी गयी है । यह सभा सुबह साढ़े नौ बजे सुबह शुरू होकर , रात  आठ बजे ख़त्म होगी । इस अंतराल में एक घंटे की लंच ब्रेक होगी । 

इस बैठक में फायर मैगजीन के संपादको और सलाहकारों को भी विशेष तौर पर बुलाया गया है । जिससे इसके सर्कुलेसन और विकास पर चर्चा हो सके ।कामरेड हरचरण सिंह को  विशेस रूप से निमंत्रित किया गया है , जो ऐलरसा के इतिहास को लिख रहे है । 

इस सभा में विशेष चर्चा के विषय -
१. रेलवे संघटनो के लिए हुए मतदान और हमारे योगदान और हमारे संगठन पर पड़ने वाले असर । २ .राष्ट्रिय औधोगिक ट्रिब्यूनल और अब तक की सफलता । 
३ .संगठनिक सदस्यता और केन्द्रीय कोटा । 
४ .बिसवा अखिल भारतीय बिजियम -जो २ ० १ ४  में होने है । 
५ .संगठनिक अवस्था और हमारे दायित्व । 
६ .आल इण्डिया गार्ड काउन्सिल के साथ बनी जॉइंट कमिटी और उसके कार्य की मूल्यांकन ।     

( जैसा पत्र प्राप्त हुआ है    



Saturday, June 8, 2013

अब सरकारी कर्मचारी 60 वर्ष के वजाय 62 वर्ष में अवकाश प्राप्त कर सकेगे ।

जी हाँ , यदि आप सरकारी कर्मचारी है तो खुश हो जाईये , क्यूंकि सरकार ने यह निर्णय ले लिया है कि कर्मचारियों के अवकाश के वर्ष में दो वर्ष की बढ़ोतरी कर दी जाए । इस निर्णय के बाद सरकार की पर्सोनल और ट्रेनिंग विभाग इसे लागू करने की प्रक्रिया शुरू  कर दी है । इस वर्ष में ही  आदेश जारी हो सकते है । इस प्रकार सरकार के खजाने की कमी दूर  हो जाएगी । अब सरकारी कर्मचारी ६०  वर्ष के  वजाय  ६ २  वर्ष में अवकाश प्राप्त कर सकेगे । 


The Financial Express article is quoted below

The government is planning to extend the retirement age of all central government employees by two years — from the current 60 to 62 years. Sources said that an in-principle decision has been taken in this regard and the department of personnel and training (DoPT) has begun the work to implement the same. A formal announcement to this effect is expected this year itself.

The last time the government extended the retirement age of central government employees was in 1998. It was also a two-year extension from 58. This was preceded by the implementation of the 5th Pay Commission, which had put severe strain on government’s finances. Subsequently, all state governments followed the Centre’s policy by extending the retirement age by two years. Public sector undertakings followed suit too.

The decision to extend the retirement age is well-timed both politically and economically.

The UPA government reckons the move would be a masterstroke. At a time when it is buffeted by several corruption cases, it is felt that the extension of the retirement age will go down well with the middle classes. Economically also, the move makes sense because by deferring payment of lump sum retirement benefits for a large number of employees by two years, the government would be able to manage its finances better.
“An in-principle decision has been taken to increase the retirement age by two years within this year itself. This would reduce the burden on the fisc from one-time payment of retirement benefits for employees including defence and railways personnel,” an official involved in the discussion said. With the fiscal consolidation high on the government's agenda, this deferment would come handy.

There’s some flip side too if the retirement age is extended by two years. Those officials empanelled as secretaries and joint secretaries would have to wait longer to actually get the posts. And of course, there is the issue of average age profile of the civil servants being turning north.

It is also felt that any extension is not being fair with a bulk of people who still look for jobs in the government.

However, officials point out that at least it prevents an influential section of the bureaucracy to hanker for post-retirement jobs with the government like chairmanship of regulatory bodies or tribunals.

“As it is, a sizeable section of senior civil servants work for three to five years after the retirement in some capacity or the other in the government,” said a senior government official. The retirement age of college teachers and judges are also beyond 60.

As per a study, the future pension outgo for the existing Central and State government employees is estimated at a staggering R1,735,527 crore or 55.88% of GDP at market prices of 2004-05.

Saturday, June 1, 2013

मोटरमैन की ड्यूटी पर मृत्यु

दिनांक - २ ३ मई २ ० १ ३  चेन्नई 

मनोहर मोटरमैन / चेन्नई दोपहर ० ३ .४ ० बजे के आस - गुम्मिदिपुंदी एम.एम.सि -यि.एम्य़ु लेकर जा रहे थे ।  एक सौ यात्री सवार  थे । अचानक उनकी तवियत ख़राब हो गयी । सर में चक्कर आने लगा  और वे कैब के अन्दर ही गिर पड़े । स्वचालित फ्लाषर बत्ती जलने लगी । विपरीत दिशा से एक लोकल आ रही  थी । उस मोटरमैन ने फ्लाषर बत्ती देख लोकल ट्रेन को रोक दी और अपने गार्ड के साथ , उस कैबिन को गएँ । 

मोटरमैन मनोहर की शारीरिक दशा ठीक नहीं थी । उन्हें तुरंत पेरम्बूर रेलवे अस्पताल को रेफर किया गया , जहाँ डॉक्टर मनोहर को मृत घोषित कर दिए  । मनोहर की उम्र ४ ८ वर्ष थी । पिछले दशक के दौरान यह तीसरी घटना है , जब मोटरमैन ड्यूटी में मृत घोषित किये गए । स्वचालित ब्रेक की वजह से सभी यात्रियों की जाने बच  गयी ।  मनोहर नेमिचेर्री के रहने वाले थे । 

इस दुखद दुःख  में आल इण्डिया लोको रनिंग स्टाफ असोसिएसन उनके परिवार के साथ है । 

इस तरह के घटनाओ के बढ़ने का मुख्य  कारण - काम के बढ़ते दबाव है । मोटरमैन और लोको पायलटो के  पदों का न  भरा जाना भी है । आज लोको पायलटो की हालत दयनीय होती जा रही है । आखिर ये सब कब तक चलता रहेगा ?