Friday, May 17, 2013

महेश कुमार ( रेलवे बोर्ड मेंबर ...स्टाफ ) को घुश देने के आरोप में सि. बि. आई ने गिरफ्तार किया ।

 प्यारे साथियों ।                                                        ०४ . मई  २० १ ३ 

महेश कुमार ( रेलवे बोर्ड मेंबर ...स्टाफ ) को घुश देने के आरोप में सि. बि. आई ने गिरफ्तार किया । इनके ऊपर आरोप है की ये मेंबर इलेक्ट्रिक के लिए सिंगला को ९ ० लाख रुपये चंडीगढ़ में  दिए । महेश कुमार को गुरुवार को ही रेलवे बोर्ड मेंबर ( स्टाफ ) की पदोन्नति हुयी थी । इसके पहले पश्चिम रेलवे के जनरल मनेजर थे । पुराणी दिल्ली रेलवे स्टेशन में वृहद् रूट रिले इंटरलॉकिंग के प्रचलन में , वह भी मात्र ३ ६  घंटे में पूर्ण करने  से ,  इनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुआ था । ऐसा करने वाले एक मात्र ऑफिसर थे । 

जानकारी मिलते ही सीबीआई ने महेश कुमार के ऊपर नजर रखे हुयी थी । जिसमे इनके आवागमन और फोन काल पर नजर राखी जा रही थी । मंजुनाथ भी महेश कुमार के संपर्क में था ,  गिरफ्तार कर लिया गया है । संदीप गोयल की भी  गिरफ्तारी हुयी है , जिसने  डील को अंजाम  दिया था  । घुश्खोरी के विभिन्न धाराओ के अंतर्गत महेश कुमार , विजय सिंगला और दो के खिलाफ केश दर्ज हो गया है ।

( स्रोत - टाइम्स ऑफ़ इण्डिया और आयिबिएन लाइव )


 
 

No comments:

Post a Comment