Friday, November 21, 2014

AILRSA अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य 2014 -16

निम्नलिखित प्रतिनिधियों को ऐलरस के 20 वे अखिल भारतीय अधिवेशन में अगले दो वर्ष के लिये चुना गया । यह अधिवेशन रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़ शहर में 15 और 16 नवंबर 2014 को संपन्न हुआ

1 अध्यक्ष - कॉम एल मोनी दक्षिण रेलवे

2 कार्यकारी अध्यक्ष - कॉम एन बी दत्ता दक्षिण पूर्व रेलवे

3 उपाध्यक्ष - कॉम टी हनुमैया दक्षिण मध्य रेलवे

4   "        कॉम के ए एस मणि दक्षिण रेलवे

5   "        कॉम एस एस ठाकुर नार्थ फ्रंटियर रेलवे

6   "       कॉम प्रभुनाथ राय पूर्व मध्य रेलवे

7   "       कॉम राम शरण उत्तर रेलवे

8   "       कॉम एम् पि देव मध्य रेलवे

9. Secretary General कॉम एम् एन प्रसाद पूर्व तटीय रेलवे

10. Joint Secretary General    कॉम के सी जेम्स दक्षिण रेलवे

11.    "    कॉम सी के सरकार पूर्व रेलवे

12. Asst. Secretary General कॉम तनमोय रॉय  पूर्व रेलवे

13.  "    कॉम ए के सिंह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे

14.   "    कॉम सी सुनीश दक्षिण पश्चिम रेलवे

15.   "    कॉम एस के गौतम मध्य रेलवे

16.   "    कॉम आर सी चौधरी उत्तर पश्चिम रेलवे 

17.   "    कॉम पि के पांधेय पश्चिम मध्य रेलवे

18.   "    कॉम ज़हरुल हासन पश्चिम रेलवे

19.   "    कॉम के रामकृष्ण दक्षिण मध्य रेलवे

20. कोषाध्यक्ष /Treasurer कॉम जित सिंह टैंक  पूर्वोत्तर रेलवे

21. Internal Auditor  कॉम मनोज रॉय  पूर्व रेलवे

22. Permanent Invitee कॉम एन सरकार  

23.        "                   कॉम  गौतम दास  मेट्रो  रेलवे 

Zone wise Organising Secretary & CWC Member

1.  पूर्व रेलवे * कॉम आर  आर  भगत  और  कॉम अजय  कुमार 

2. नार्थ फ्रंटियर रेलवे  * संजय घोष और कॉम आर एस सिंह 

3. मध्य रेलवे * कॉम के के रावत  और कॉम आर  पि  गेडाम 

4. दक्षिण रेलवे * कॉम एम एम् रोली  और  कॉम  के  रविचंद्रन 

5. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे  * कॉम हेच एस भदुरिया  और  कॉम  संजय  गिरी 

6. दक्षिण मध्य रेलवे  * कॉम  एम्  कंकैया  और  ए  वी  वी एस  एन  मूर्ति  

7. दक्षिण पश्चिम रेलवे * कॉम ए  जयचंद्रन  और  कॉम  के  टी  अचारी 

8. पश्चिम रेलवे *  कॉम श्रवण  कुमार  वैष्णव  और  कॉम  पि  वि वर्मा  

9. पश्चिम मध्य रेलवे * कॉम  डी  एस  राठौर   और  कॉम  राजेंद्र  कुमार 

10. पूर्वी तटीय रेलवे * कॉम  डी  के  साहू  और  कॉम  ए  के  साहू 

11. पूर्व मध्य रेलवे * कॉम  एस  पि  साहू  और  कॉम  ए  बी  थप्पा  

12. उत्तर रेलवे * कॉम  विश्वनाथ  गुप्ता  और  कॉम  अरविन्द  कुमार  

13. उत्तर पूर्व रेलवे * कॉम  राम  प्रसाद  और  कॉम  के  पि  यादव  

14. दक्षिण पूर्व रेलवे * कॉम  पारस  कुमार  और  कॉम  एम्  भट्टाचार्जी 

15.उत्तर पश्चिम रेलवे * कॉम  वेद  नाथ  मुदगल और  कॉम  पि  के  यादव   

16. उत्तर मध्य रेलवे * कॉम  महम्मद  असलम  और  कॉम राजेश  चंद्र  यादव  

कॉम  एल  मोनी  

सुस्वागतम् रेणिगुंटा


दिनांक 7वि नवंबर 2014
रेणिगुंटा डिपो , गुंतकल मंडल , दक्षिण मध्य रेलवे
आल इण्डिया गार्ड कौंसिल का द्विवार्षिक अधिवेशन का आयोजन तिरुपति में दिनांक 8 और 9 नवंबर 2014 को आयोजित किया गया था । इस मौके पर इन्होंने आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के महा सचिव कॉम एम् ऐन प्रसाद जी को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था ।अतः कॉम प्रसाद जी का एक दिन पूर्व ही संतरागाछी तिरुपति एक्सप्रेस से रेणिगुंटा में आगमन हुआ ।

मंडल सचिव / गुंतकल /ऐलरस कॉम गोरख नाथ शॉ ( G N Shaw ) ने अपने कई लोको पायलट और समर्थको के साथ कॉम प्रसाद जी का गर्मजोशी से  स्वागत किया ।
सांय 6 बजे एक छोटे स्वागत सभा का आयोजन किया गया । जिसमे करीब सवा सौ लोको पायलटो ने हिस्सा लिया ।

सभा को कॉम प्रसाद जी ने संबोधित किया । उन्होंने अपने सम्बोधन के द्वारा रनिंग स्टाफ के सभी समस्याओं पर एक नजर दौड़ाई । चाहे वर्किंग हालात हो या सुविधा ,NIT हो या रेलवे बोर्ड या महिला ब्रिगेड  पे अनामालि इत्यादि । सभी ने ध्यान से रसा स्वादन किया । बिच बिच में सभा गृह तालिओ से गूंजता रहा । इस सभा को जी एन शॉ रवि चंद्रन
hgr ने भी  संबोधित किया ।रात्रि भोज के साथ सभा की समाप्ति हुई

Wednesday, March 12, 2014

दानापुर रेल मंडल की पहली महिला सहायक लोको पायलट माया ।





खगौल. माया कुमारी ने शनिवार को दानापुर व रघुनाथपुर के बीच पैसेंजर ट्रेन चला कर
दानापुर रेल मण्डल की पहली महिला रेल चालक होने का गौरव प्राप्त किया है। दानापुर
स्टेशन से 9 बजकर 50 मिनट पर खुलने वाली 63219 अप पैसेंजर गाड़ी पर माया
कुमारी हाथों मे वायरलेस फोन झंडी लेकर ट्रेन के ड्राइवर सीट पर बैठी तो वह मौजूद
यात्रियों को आश्चर्य का ठिकाना ना रहा।

साथ मे मौजूद लोको पायलट जगदीश ठाकुर द्वारा निर्देश देने के बाद माया सिग्नल होने का 
इंतजार करने लगी। भास्कर संवाददाता से बातचीत में माया ने बताया कि उसे बचपन 
से चुनौतीपूर्ण कार्य में दिलचस्पी थी। उन्होंने सबसे कठिन माने जाने वाली रेलवे ड्राइवर की 
नौकरी करने की ठानी। आरआरबी रांची से माया को सहायक लोको पायलट के लिए सलेक्ट
 किया गया। माया की इस कामयाबी में उसके पति शंभू राम ने अहम भूमिका निभाई। 
शंभू धनबाद के माइनिंग फील्ड मे कार्यरत हैं।

बेटी का था सपना

माया बताती हैं कि उनकी 8 साल की बेटी प्रिया भारती का सपना था कि वे ड्राइवर की सीट
पर बैठें। बेटी कहती है माँ जब ट्रेन चलना तो हमको भी ले जाना, ताकि देख सकें कि कैसे
तेजी से ट्रेन चलाती है।माया को ट्रेन चलाते हुए देखने के लिए भीड़ इकट्ठा थी।
कुछ यात्रियों ने उनसे हाथ भी मिलाया और कुछ ने माया का ऑटोग्राफ भी लिया।

Source-bhaskar

Monday, March 3, 2014

केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने आज सातवें केन्‍द्रीय वेतन आयोग की रूपरेखा को 

मंजूरी दे दी। 

इस संबंध में वेतन, भत्‍तों और अन्‍य सुविधाओं को ध्‍यान में रखकर रूपरेखा तैयार की गई है। इसमें औद्योगिक और अनौद्योगिक केन्‍द्रीय सरकार के कर्मचारी, अखिल भारतीय सेवाओं के कर्मी, केंद्रशासित प्रदेशों के कर्मी, भारतीय लेखा एवं परीक्षण विभाग के अधिकारी एवं कर्मी, रिजर्व बैंक को छोड़कर संसद अधिनियम के तहत गठित नियामक संस्‍थाओं के सदस्‍यों तथा उच्‍चतम न्‍यायालय के अधिकारियों एवं कर्मियों को शामिल किया गया है। 

वेतन आयोग भत्‍तों, सुविधाओं एवं लाभों, नकदी या गैर-नकदी राशि के संबंध में सिद्धांतों की जांच एवं समीक्षा करेगा। इसके तहत सुरक्षा बलों के सेवानिवृत्‍त कर्मियों को मिलने वाले लाभों की समीक्षा भी की जाएगी। 

वेतन आयोग सरकारी सेवा के प्रति योग्‍य लोगों को आकृषित करने के लिए वेतन ढांचा भी तैयार करेगा। इसके अंर्तगत कुशलता, उत्‍तरदायित्‍व और कार्य के प्रति जिम्‍मेदारी बढ़ाने के उपायों पर भी विचार करेगा, ताकि लोकप्रशासन प्रणाली दुरूस्‍त हो सके। इसके तहत आधुनिक प्रशासन तथा तेजी से बदलते राजनैतिक, सामाजिक, आर्थिक और प्रौद्योगिकी बदलावों की जटिल चुनौतियों का सामना करने के लिए उपाय भी किए जाऐंगे। 

मौजूदा बोनस योजना पर भी ध्‍यान दिया जायेगा और उसे कार्य-प्रदर्शन तथा उत्‍पादकता से जोड़ने पर बल दिया जायेगा। उत्‍पादकता और कार्य-प्रदर्शन की उत्‍कृष्‍टता के लिए प्रेरक योजना के बारे में वित्‍तीय मानदंड और शर्तें भी तैयार की जाऐंगी। 

सरकारी कर्मियों को इस समय जो विभिन्‍न भत्ते प्रदान किए जा रहे हैं, उनकी समीक्षा की जाएगी और इस तरह का वेतन ढांचा तैयार किया जाएगा जिसमें इन्‍हें तर्कसंगत बनाने के उपायों पर विचार होगा। इसके अलावा पेंशन और अवकाश प्राप्‍त करने पर मिलने वाले लाभों के ढांचे पर भी विचार किया जायेगा। इसके तहत इन सिफारिशों के लागू होने के पहले की किसी तिथि पर जो कर्मचारी अवकाश प्राप्‍त करेगा, उसे भी इसके अंतर्गत शामिल किया गया है। इस संबंध में उल्‍लेखनीय है कि 1 जनवरी, 2004 को या उसके बाद नियुक्‍त होने वाले केंद्रीय सरकारी कर्मचारियो को नई पेंशन नीति के दायरे में रखा गया है। इनको मिलने वाले लाभों को उपरोक्‍त सिद्धांतों के तहत विचार के लिए तय किया गया है। 

आयोग अपने गठन की तिथि से 18 महीने के अंदर अपनी सिफारिशें प्रदान करेगा। इसके निर्णय से केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और अन्‍य कर्मचारियों को प्राप्‍त होने वाले वेतन और भत्‍तों से लाभ प्राप्‍त होगा। 

उल्‍लेखनीय है कि केंद्रीय वेतन आयोग केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतनमान, सेवा निवृत्ति के लाभ और अन्‍य सेवा शर्तों संबंधी मुदृों पर विचार करने के लिए समय-समय पर गठित किया जाता है।
Source - pib
03.03.2014 

Monday, February 24, 2014

बड़ा झटका: अब ट्रेन छूटने पर नहीं मिलेगा रिफंड

बड़ा झटका: अब ट्रेन छूटने पर नहीं मिलेगा रिफंड नई दिल्ली

रेलवे ने ट्रेन टिकट के रिफंड नियमों में बदलाव किया है। नए नियम के तहत, 1 मार्च से ट्रेन छूटने के बाद यात्रियों को रिफंड नहीं मिलेगा। अभी यह नियम है कि ट्रेन जाने के 2 घंटे बाद तक कन्फर्म टिकट पर 50 फीसदी रिफंड मिलता है। यह नियम ई-टिकट और काउंटर दोनों तरह के टिकटों पर लागू होगा।

रेलवे बोर्ड ने रिजर्वेशन टिकट रिफंड नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है। नई व्यवस्था में ट्रेन के छूटने की स्थिति में टिकट वापस नहीं होगा। यह नियम सिर्फ सामान्य यात्रियों के लिए ही नहीं है, बल्कि ग्रुप रिजर्वेशन पर भी लागू होगा। ग्रुप रिजर्वेशन में कुछ पैसेंजर्स ने अगर अपनी यात्रा कैंसल कर दी, तब भी उन्हें पैसा वापस नहीं मिलेगा।

पहले यह नियम था कि ग्रुप टिकट खरीदने पर कुछ यात्रियों के गैरमौजूद रहने पर टीटी की रिपोर्ट पर किराया वापस कर दिया जाता था, लेकिन अब बोर्ड ने फैसला लिया है कि ऐसे मामलों में टिकट कैंसल नहीं किया जाएगा और न ही कोई किराया वापस होगा।

सौजन्य - नवभारत टाइम्स