Friday, November 21, 2014

सुस्वागतम् रेणिगुंटा


दिनांक 7वि नवंबर 2014
रेणिगुंटा डिपो , गुंतकल मंडल , दक्षिण मध्य रेलवे
आल इण्डिया गार्ड कौंसिल का द्विवार्षिक अधिवेशन का आयोजन तिरुपति में दिनांक 8 और 9 नवंबर 2014 को आयोजित किया गया था । इस मौके पर इन्होंने आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के महा सचिव कॉम एम् ऐन प्रसाद जी को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था ।अतः कॉम प्रसाद जी का एक दिन पूर्व ही संतरागाछी तिरुपति एक्सप्रेस से रेणिगुंटा में आगमन हुआ ।

मंडल सचिव / गुंतकल /ऐलरस कॉम गोरख नाथ शॉ ( G N Shaw ) ने अपने कई लोको पायलट और समर्थको के साथ कॉम प्रसाद जी का गर्मजोशी से  स्वागत किया ।
सांय 6 बजे एक छोटे स्वागत सभा का आयोजन किया गया । जिसमे करीब सवा सौ लोको पायलटो ने हिस्सा लिया ।

सभा को कॉम प्रसाद जी ने संबोधित किया । उन्होंने अपने सम्बोधन के द्वारा रनिंग स्टाफ के सभी समस्याओं पर एक नजर दौड़ाई । चाहे वर्किंग हालात हो या सुविधा ,NIT हो या रेलवे बोर्ड या महिला ब्रिगेड  पे अनामालि इत्यादि । सभी ने ध्यान से रसा स्वादन किया । बिच बिच में सभा गृह तालिओ से गूंजता रहा । इस सभा को जी एन शॉ रवि चंद्रन
hgr ने भी  संबोधित किया ।रात्रि भोज के साथ सभा की समाप्ति हुई

No comments:

Post a Comment